An FIR has been registered against Congress MLA Shailesh Pandey from Bilaspur in Chhattisgarh. He is alleged to have violated restrictive orders under Section 144 of CrPC. He announced free ration in Bilaspur after which a crowd gathered outside his house. According to news agency ANI, Pandey had announced free ration to the people amid the lockdown.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से कांग्रेस विधायक शैलेश पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनपर कथित तौर पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है। उन्होंने बिलासपुर में मुफ्त राशन देने की घोषणा की जिसके बाद उनके घर के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई।न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पांडेय ने लॉकडाउन के बीच लोगों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी।
#Coronavirus #Chhattisgarh #Covid19